भोपाल।मध्यप्रदेश राजपूत पंचायत ने रविवार को महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) पर राजधानी भोपाल के महाराणा प्रताप चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया. राजपूत पंचायत के सदस्यों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो आप राजपूत धर्म के साथ चलिए या राजनीति कीजिए.
राजपूत पंचायत ने दिग्विजय सिंह को साफ तौर पर कहा कि राजपूतों का धर्म सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रवाद है. जनता ने दिग्विजय सिंह का बहिष्कार पहले ही कर दिया है. ऐसे में समाज भी इस पर विचार कर सकता है. साथ ही राजपूत पंचायत के सदस्यों ने सरकार से महाराणा प्रताप जयंती के दिन सरकारी अवकाश घोषित करने की भी मांग की है.
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण वीर राजपूताना के लगाए नारे
महाराणा प्रताप की जयंती पर भोपाल शहर में जगह-जगह उन्हें याद किया गया. एमपी नगर चौराहे पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां मध्यप्रदेश राजपूत पंचायत के पदाधिकारी बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और वीर राजपूताना के नारे लगाए. इस दौरान इन्होंने महाराणा प्रताप की जयंती के दिन सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग भी सरकार से की है. पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से महाराणा प्रताप का योगदान आजादी की लड़ाई में रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए उनकी जयंती पर भी सरकारी अवकाश घोषित किया जाना चाहिए.
धारा 370 पर दिग्विजय सिंह और भाई लक्ष्मण सिंह आमने-सामने: लक्ष्मण बोले-अब वापस 370 लगाना मुमकिन नहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
राजपूत पंचायत के सदस्यों ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा. मध्यप्रदेश राजपूत पंचायत के अध्यक्ष राधवेंद्र सिंह तोमर ने कड़े शब्दों में दिग्विजय सिंह को हिदायत दी की जिस तरह से राजपूतों की गाथा शौर्य और साहस के लिए जानी जाती है, उसे लेकर दिग्विजय सिंह राष्ट्रहित में ही बात करें. राजपूतों का इतिहास राष्ट्रवाद के लिए है और राजपूत हमेशा राष्ट्र के लिए ही अपना खून बहाते आए हैं. ऐसे में दिग्विजय सिंह जिस तरह से कश्मीर और धारा 370 को लेकर बयान दे रहे हैं, ऐसे बयान देश की एकता और अखंडता को दूर करते हैं. साथ ही कहा कि इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि मध्य प्रदेश के राजपूत समाज में ट्रस्टी के पद पर दिग्विजय सिंह का नाम है.