दिल्ली/भोपाल। सीमेंट फैक्ट्रियों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस के राज्यसभा सासंद राजमणि पटेल ने राज्यसभा में आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाली डस्ट से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. इससे न सिर्फ आम लोग बल्कि किसानों की परेशान बढ़ गई है.
राज्यसभा में उठा सतना-रीवा की सीमेंट फैक्ट्रियों का मामला, राजमणि पटेल ने की कार्रवाई की मांग
रीवा-सतना की सीमेंट फैक्ट्रियों की मनमानी का मुद्दा राज्यसभा में उठा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने तर्क और समस्याएं गिनाते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
राजमणि पटेल ने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि रीवा की जेपी सीमेंट फैक्ट्री और सतना की प्रिज्म अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में फैक्ट्री कानून का पालन नहीं किया जा रहा है. राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि प्रदूषण नियमों का उलंघघन भी किया जा रहा है. किसानों की जमीन लेने के बाद उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है. स्थानीय बेरोजगारों को भी रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
फैक्ट्रियों से निकलने वाली डस्ट से बीमारियां पनप रही हैं. जब कोई किसान इसकी शिकायत करते हैं तो उन्हें धमकाया, डराया जाता है. राजमणि पटेल ने सरकार से इस मामले जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि लापरवाही कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे वहां के लोगों को इंसाफ मिल सके. उन्होंने बताया कि स्थानीय ठेकेदारों का भी शोषण किया जा रहा है.