मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन होंगी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, सीएम ने बदला फैसला - examination during corona pandemic in mp

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए छात्रों की प्रस्तावित ऑफलाइन (Rajiv Gandhi Technological University will conduct online exam) को निरस्त कर उसके बदले ऑनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि छात्रों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.

online examination for safety of students
ऑनलाइन होंगी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

By

Published : Dec 7, 2021, 6:37 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए कॉलेज छात्रों के हित में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं अब ऑनलाइन (Rajiv Gandhi Technological University will conduct online exam) आयोजित कराई जाएंगी, इसकी जानकारी खुद उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर दिया है.

Academic Session 2021-22: मध्यप्रदेश में अब तक 6 लाख विद्यार्थियों का हुआ प्रवेश

बीते दिनों उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय द्वारा सत्र 2021 की परीक्षाएं (examination during corona pandemic in mp) ऑफलाइन यानि पेन-पेपर मोड में कराने का आदेश जारी किया था, इसको लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों ने समय सारणी भी जारी कर दी थी, लेकिन छात्रों ने इसका विरोध किया और कहा कि जब पूरे सेमेस्टर की पढ़ाई एवं क्लासेस ऑनलाइन चले और मिड टर्म एग्जाम भी ऑनलाइन ही आयोजित किए गए हैं तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही करानी चाहिए. इसको लेकर एनएसयूआई ने भी हंगामा किया था, लगातार विरोध और विवाद के चलते सीएम ने ऑफलाइन परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details