भोपाल। राजगढ़ थप्पड़ कांड के बाद विवादों में आई कलेक्ट्रेट निधि निवेदिता पर आरोप लगना शुरू हो गए हैं, हाल ही में निधि निवेदिता पर एक एएसआई और पटवारी ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है, जिसके बाद बीजेपी ने IPS एसोसिएशन पर तंज कसते हुए उसे घेरना शुरू कर दिया है.
राजगढ़ कलेक्टर पर लगा ASI और पटवारी को थप्पड़ मारने का आरोप, बीजेपी ने IPS एसोसिएशन को घेरा - collector accused of slapping
राजगढ़ थप्पड़ कांड के बाद विवादों में आई आईएएस निधि निवेदिता पर एक एएसआई और पटवारी ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.
राजगढ़ कलेक्टर पर लगे नए आरोप
एएसआई नरेश शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है कि 19 जनवरी को ब्यावरा में हुए कांड़ के दौरान ही कलेक्टर ने उन्हें थप्पड़ मारा है. इस पूरे मामले में हालांकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है वह इसकी जांच करने के बाद कोई निर्णय लेंगे.
अब देखना यह है कि पुलिसकर्मी की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारी क्या जांच करते हैं और बीजेपी पटवारी की शिकायत पर कलेक्टर को घेरने के लिए क्या रणनीति अपनाती है.