भोपाल| भोपाल के रास्ते हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस 22221/ 22222 अप-डाउन में दो दिन का इजाफा किया गया है. हजरत निजामुद्दीन से गुरुवार व रविवार को मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस शनिवार व मंगलवार को भी चलेगी. इसी तरह मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस बुधवार, शनिवार के अलावा सोमवार और शुक्रवार को भी चलेगी. हालांकि अभी रेलवे ने समय में कोई बदलाव नहीं किया है.
ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, अब हफ्ते में चार दिन चलेगी राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी भोपाल के रास्ते दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब हफ्ते में चार दिन चलेगी. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रेलवे विभाग की इस बड़ी सौगात के बाद भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस निर्णय का स्वागत किया है. इस दौरान यात्रियों को फूल देकर स्वागत किया गया. सांसद ने कहा कि भोपाल स्टेशन से दिल्ली और मुम्बई की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा यह सौगात दी गई है. अभी तक यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन चल रही थी, अब चार दिन चलेगी.
इस अवसर पर विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वीरानी, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल उदय बोरवणकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग पटेरिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (रेल सुरक्षा बल) विवेक सागर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और भोपाल के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.