मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आम जनता के लिए खोला गया राजभवन, शाम 6 बजे से 10 बजे तक जा सकेंगे लोग - rajbhawan of bhopal

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर तीन दिन के लिए भोपाल का राजभवन आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. हर साल की तरह साल भी राजभवन को खोला गया है.

rajbhawan-opened-for-3-days-in-bhopal-due-to-republic-day
तीन दिन के लिए खोले गया राज भवन

By

Published : Jan 24, 2020, 8:31 PM IST

भोपाल।आगामी 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए राजभवन को आम जनता के लिए भी खोल दिया गया है. वहीं तीन दिन के लिए राजभवन आम जनता के घूमने के लिए खोला गया है. इस दौरान राजभवन में महापुरुष और क्रांतिकारियों के फोटो भी लगाए गए हैं.

तीन दिन के लिए खोला गया राज भवन


बता दें कि प्रदेश भर से जनता राजभवन को देखने पहुंच रही है. वहीं राजभवन देखने को लेकर जनता में बहुत उत्साह है. राज भवन की सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई है. सभी तरह से पुलिस और अन्य विभाग के लोग राज भवन की सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं. वहीं राजभवन में हजारों की संख्या में लोग हर साल पहुंचते हैं.


राजभवन देखने हर साल हजारों की संख्या में जनता पहुंचती है. इसको देखते हुए पार्किंग व्यवस्था और सभी तरीकों के व्यवस्था बना दी जाती है. राजभवन के खुलने का समय शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा. इस दौरान आम आदमी भी राज भवन में सौंदर्य देखने के लिए जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details