मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के दौरे पर राजस्थान की महिला बाल एवं विकास मंत्री, मुख्यमंत्री कमलनाथ से की मुलाकात

मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आई राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए किये जा रहे प्रयासों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली.

मध्य प्रदेश के दौरे पर राजस्थान की महिला बाल एवं विकास मंत्री

By

Published : Oct 24, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 3:34 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आई राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने प्रदेश में चलाए जा रहे अभियानों और नवाचारों की जानकारी ली, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मुलाकात की.

मध्य प्रदेश के दौरे पर राजस्थान की महिला बाल एवं विकास मंत्री
इस दौरान उन्होंने राजस्थान में महिलाओं के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और मंत्रालय पहुंचकर महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभाग की सारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. मंत्री इमरती देवी ने मंत्रालय में उन्हें मध्यप्रदेश में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिये किये जा रहे प्रयासों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताया.उन्होंने बताया कि विकासखंडों में संचालित बाल शिक्षा केन्द्रों की गतिविधियों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुचारू रूप से संचालन के लिये सम्पर्क एप बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की रियल टाइम उपस्थिति की जानकारी मिलती है. ममता भूपेश ने इस एप की सराहना भी की. इसके पहले ममता भूपेश ने मंडीदीप स्थित पोषण आहार संयत्र का अवलोकन किया और हाईजीनिक तरीके से पोषण आहार निर्माण से काफी प्रभावित हुईं.
Last Updated : Oct 24, 2019, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details