भोपाल।राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आग लगने की खबर सामने आई है. राजाभाज एयरपोर्ट पर घास में आग लगी थी,जिसके चलते दिल्ली से आई फ्लाइट 15 मिनट देरी से लैंड हुई. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर जिस समय आग लगी थी. उसी समय फ्लाइट का भी आना हुआ था. आग करीब 11 बजे के आसपास लगी थी और वहां पर मौजूद दो फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
राजाभोज एयरपोर्ट पर लगी आग, देर से हुई फ्लाइट की लैंडिग - भोपाल
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर आग लग गई. जिसके चलते फ्लाइट की लैंडिग देर से हो पाई.
राजाभोज
रनवे से पक्षियों को भगाने में लगी घास में आग
बता दे कि राजा भोज एयरपोर्ट पर रनवे में पक्षी बैठ जाते हैं जिसके चलते उन्हें पटाखा फोड़ के भगाना होता है. उसी पटाखे से जल्द पक्षियों को भगा रहे थे. उसी दौरान बस में आग लग गई इसके चलते 10 बजे की फ्लाइट दिल्ली से टेक ऑफ हुई थी और 11 बजे भोपाल में लैंडिंग होना थी