भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, पुराने शहर के कई क्षेत्र में प्रत्येक दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वही संक्रमण का असर राजभवन तक भी पहुंच चुका है. हालांकि राहत की बात ये है कि राजभवन में रहने वाले 395 लोगों की जांच हो चुकी है और जांच के बाद केवल 10 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा 385 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
राजभवन में पहले जिन 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जहां सभी का उपचार किया जा रहा है. इसके अलावा इन सभी 10 परिवारों के सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.
राजभवन परिसर के 395 व्यक्तियों की हुई जांच
राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि राजभवन परिसर के 395 व्यक्तियों की कोविड 19 की जांच की गई है, पहले प्राप्त 10 पॉजीटिव प्रकरणों के अलावा बाकि सभी 385 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि राजभवन क्षेत्र में बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति का आवागमन नहीं होगा.