भोपाल.कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. रविवार को शिक्षक वर्ग 3 के पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने प्रश्नपत्र लीक होने के लिए CM के OSD लक्ष्मण सिंह को जिम्मेदार बताया. इसके बाद लक्ष्मण सिंह की शिकायत भोपाल के अजाक्स थाने में FIR हुई दर्ज हुई. कांग्रेस नेता केके मिश्रा पर ईमानदार अधिकारी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है. अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
सीएम के ओएसडी ने की अजाक्स थाने में शिकायत : अजाक्स थाने को मिली शिकायत में कहा गया है कि फरियादी लक्ष्मण सिंह मरकान मुख्यमंत्री निवास में उपसचिव ने आरोपी आनंद राय और केके मिश्रा पर आरोप लगाया है. केके मिश्रा व आनंद राय द्वारा इस मामले में जो सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की गई है, उससे उनकी छवि धूमिल हुई है. अजाक्स द्वारा धाराएं 419, 469, 470, 500, 504,120 B के साथ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद के मिश्रा ने फिर से ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि धन्यवाद सरकार अन्य मामलों में मुझे डरा या खरीद नहीं पाए तो अब एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग कर FIR की गई है. मुझे खुशी होती अगर इसके पहले शिक्षक भर्ती वर्ग-3 परीक्षा में धांधली को लेकर दोषियों के खिलाफ FIR होती. आगे लिखा है कि सच व भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने से न तब डरा था, न अब डरूंगा.
कांग्रेस नेता अरुण यादव उतरे केके मिश्रा के समर्थन में :शिक्षक वर्ग 3 का पेपर लीक होने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा और आनंद राय के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस उनके समर्थन में उतर आई है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा है कि भ्रष्टाचारियों को सरकार का संरक्षण है. सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे, न कि आवाज उठाने वालों के खिलाफ. आखिर सबको पता चलना चाहिए कि लक्ष्मण सिंह कौन है ? कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि एक साल पहले पीईबी ने ही कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा भी ली थी. जांच में भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप सच साबित हुए थे. परीक्षा कैंसल हुई, लेकिन इसमें भी गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.