मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी-पानी हुआ अंडर ब्रिज, पुल के नीचे फंसी बस से यात्रियों को सकुशल निकाला गया - Bhopal Municipal Corporation

राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिससे शहर में कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. पानी-पानी हुआ अंडर ब्रिज, पुल के नीचे फंसी बस से यात्रियों को सकुशल निकाला गया

भोपाल

By

Published : Jul 6, 2019, 10:37 PM IST

भोपाल| राजधानी में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जहां एक तरफ राजधानी का मौसम खुशनुमा बना हुआ है तो वहीं कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. राजधानी के करोंद क्षेत्र के अंडर ब्रिज में पानी भर जाने की वजह से एक यात्री बस पुल के नीचे फंस गई, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.


भोपाल के करोद क्षेत्र में बने अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भर जाने से वहां से निकलने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. हालत उस समय खराब हो गए, जब पुल के नीचे से निकल रही एक बस पुल फंस गई. करीब 2 घंटे बाद निगम की टीम ने बस में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला.

बारिश से अंडर ब्रिज में भरा पानी


भोपाल के करोंद क्षेत्र में बने इस अंडर ब्रिज में अक्सर बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. अंडर ब्रिज में ठीक ढंग से जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से हर बार मानसून के समय यहां अक्सर वाहन फंस जाते हैं. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. इसके बाद भी भोपाल निगम ने अभी तक जलभराव से निपटने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details