मौसम का बदला मिजाज, भोपाल-इंदौर सहित कई स्थानों पर बूंदाबांदी - मौसम रिपोर्ट
मौसम के मिजाज बदलते ही प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला भी जारी है, जहां राजधानी भोपाल, इंदौर सहित आसपास के स्थानों में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई.
मौसम रिपोर्ट
By
Published : Jan 9, 2021, 11:20 AM IST
भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, जहां भोपाल, इंदौर सहित कई स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.
अरब सागर के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है इस वजह से अरब सागर से नहीं आ रही है साथ ही मध्यप्रदेश के ऊपर से एक तरफ टर्फ लाइन गुजर रही है इन दोनों के चलते मध्यप्रदेश में बादल और बारिश का दौर जारी है जो की 3 दिन इसी तरह रहने संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
प्रदेश के कुछ हिस्सों में बरसे बादल
प्रदेश के ऊपर से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर एक तरफ लाइन गुजर रही है, जिसके चलते बारिश मध्य प्रदेश में हो रही है. इसमें सबसे अधिक उज्जैन में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं सबसे कम रायसेन और जबलपुर में 0.2 मिमी दर्ज हुई.
मौसम वैज्ञानिक वीडी विश्वकर्मा ने बताया कि ग्वालियर चंबल, भोपाल-उज्जैन संभाग में बारिश दर्ज की गई है. 3 दिनों तक बारिश का दौर मध्य प्रदेश में जारी रहेगा. साथ ही 14 जनवरी तक तापमान में गिरावट नहीं देखने को मिलेगी. वहीं राजधानी भोपाल की बात करें, तो आज का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वीडी विश्वकर्मा, मौसम वैज्ञानिक
तापमान में आ रही तेजी
सामान्यता जनवरी में तापमान में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन इस साल अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है, जिसका कारण मौसम वैज्ञानिक लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ को मान रहे हैं, जिसके चलते तापमान में गिरावट नहीं आ पा रही है.