मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में पश्चिमी विक्षोभ का असर, रिमझिम बारिश का दौर शुरू - मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय

मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी भोपाल की बात करें, तो सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है.

weather
मौसम

By

Published : Mar 12, 2021, 1:15 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर गर्मी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है, जिसके चलते अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है. कुछ क्षेत्रों में तो हल्की ओलावृष्टि भी हुई है, जो आने वाले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगा.

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर भारत में बने हुए दो वेदर सिस्टम को बना हैं, जिसके चलते मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसको लेकर पहले ही अनुमान जारी किया गया था, जिसमें बादल के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गई है. राजधानी की बात करें, तो सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है.

बारिश के साथ गिरे ओले, सरसों और गेंहू की फसलों को हुआ नुकसान

बादल के साथ रिमझिम बारिश
राजधानी सहित होशंगाबाद, रीवा, सागर के अलावा जबलपुर संभाग में बादल छाए हुए हैं. मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है. इसके कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है. इसके चलते कई जगह रिमझिम बारिश हो रही है. हालांकि, कल दोपहर या दोपहर के बाद स्थिति में सुधार की संभावना रहेगी.

एचएस पांडेय, मौसम वैज्ञानिक
2 पश्चिमी विक्षेप के साथ गुना में 13 मिमी बारिश दर्जमौसम वैज्ञानिक के अनुसार, फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसका असर कल तक देखने को मिलेगा. वहीं 13 मार्च से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने को मिलेगा. साथ ही राजस्थान की ओर नमी की हवाएं आ रही है. वहीं 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गुना में 13 मिलीमीटर, मंडला में 6 मिलीमीटर और जबलपुर में 1 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details