मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिस्टम के कमजोर होने से नहीं हो रही बारिश, उमस ने बढ़ाई बैचेनी - Meteorological Department

जुलाई महीने के बीच में ही मानसून की गतिविधियों पर रोक लग गई है. प्रदेश में अभी कहीं भी ठीक तरीके से बारिश नहीं हो रही है.

भोपाल

By

Published : Jul 14, 2019, 11:58 PM IST

भोपाल। लंबे वक्त के इंतजार के बाद प्रदेश हुई बारिश ने लोगों को भीषड़ गर्मी से राहत दी थी लेकिन एक फिर मानसून का रुख बदल गया है. जून में हुई बरसात के बाद प्रदेश में बारिश लंबी पारी खेलने में नाकामयाब दिख रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भोपाल वासियों को अभी और बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है.

देश में रुकी मानसून की गतिविधियां

मौसम विभाग के जानकार अजय शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश में अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है और तब तक को सिस्टम सक्रिया नहीं होता है तब तक बारिश होने के आसार सीमित ही है. प्रदेश में अभी कहीं भी ठीक तरीके से बारिश नहीं हो रही है. इसके साथ ही कई जगह के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक पांच दिन तक मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई के बीच सिस्टम बनने के आसार दिख रहे हैं. राजधानी में इन दिनों शहर के बढ़ते तापमान ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. जिससे लोग उमस से खासे परेशान नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details