भोपाल। ठंड के मौसम में भी राजधानी भोपाल में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार बन रहे सिस्टम के चलते राजधानी सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. देर रात एक बार फिर से राजधानी में करीब एक घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे लोगों को परेशानी होती रही.
अरब सागर से मिल रही नमी के कारण छाए बादल, देर रात हुई मूसलाधार बारिश
अरब सागर से मिल रही नमी के कारण देर रात राजधानी भोपाल में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई.
बारिश की वजह से बैतूल के भैंस देही में 2 घंटे में 116 मिलीमीटर (4 .56) इंच बारिश दर्ज की गई है. वहीं चिचोली में 52 मिलीमीटर, हरदा में 39 मिलीमीटर, सिवनी मालवा में 33 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 17 मिलीमीटर और मंदसौर में 4.5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से लगातार मिल रही नमी और दिन का तापमान बढ़ने से देर रात झमाझम बारिश होती रही. पिछले दिनों अरब सागर में चक्रवाती तूफान क्यार सक्रिय था, जिसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में नमी आ गई. हालांकि तूफान ओमान की तरफ रवाना हो चुका है, लेकिन वातावरण में अभी भी नमी बनी हुई है.