भोपाल। राजधानी में एक बार फिर देर रात बादल जमकर बरसे. करीब 2 घंटे तक हुई बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया है. बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश ने कुछ ही देर में रफ्तार पकड़ ली और जोरदार बारिश हुई.
देर शाम राजधानी में हुई झमाझम बारिश, कई इलाकों में बिजली गुल
भले ही मानसूम लौट गया हो लेकिन बारिश का सिलसाला जारी है, राजधानी भोपाल में देर शाम जोरदार बारिश हुई, बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
राजधानी में झमाझम बारिश
देर रात हुई बारिश ने लोगों को परेशान किया. क्योंकि लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि पानी गिर सकता है. एक ओर जिस रफ्तार से पानी गिरा, उसी रफ्तार से हवाओं ने भी खासा परेशान किया. तेज हवाओं की वजह से कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल हो गई, जो घंटों तक वापस नहीं आई. बताया जा रहा है कि तेज बारिश की वजह से कई जगह पर ट्रांसफार्मर में भी फाल्ट हुआ है, जिसे सुधारने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी काम कर रहे हैं.
Last Updated : Oct 28, 2019, 11:50 PM IST