मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मौसम में हल्की बारिश का दौर जारी, बुधवार को मौसम साफ होने के आसार

By

Published : Jan 5, 2021, 12:40 PM IST

मध्य प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं बुधवार सुबह तक मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके बाद प्रदेश भर के तापमान में गिरावट आएगी.

Weather update
मौसम अपडेट

भोपाल। मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है, जहां ठंड के साथ बारिश का दौर भी जारी है. बीते दिन राजधानी सहित कई जिलों मे बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते कोहरे के साथ हल्की ठंड लोगों को महसूस हुई. वहीं मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में कोहरा बना हुआ है.

मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा का कहना है कि दक्षिणी और पश्चिमी भाग में बादल छाए हुए हैं. एक बार फिर अरब सागर से आने वाली नमी से मध्य प्रदेश के मौसम पर असर पड़ा है, जो आज रात तक जारी रहेगा और कल सुबह मौसम साफ होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं रात का तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस अधिक बढ़ सकता है.

जीडी मिश्रा, मौसम वैज्ञानिक
24 घंटे तक जारी रहेगी बारिशजबलपुर, सागर, भोपाल संभाग सहित अन्य संभागों में बारिश का दौरा जारी रहेगा. वहीं बुधवार सुबह तक प्रदेश का मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके बाद प्रदेश भर के तापमान में गिरावट आएगी.

9 जनवरी 2021 के बाद फिर एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जहां शीतलहर के साथ हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.

महानगरों के हाल

शहर अधिकतम तापमान (ºC) न्यूनतम तापमान (ºC)
भोपाल 19.3 16.7
इंदौर 25.14 17
ग्वालियर 24.5 13.8

ABOUT THE AUTHOR

...view details