भोपाल। भोपाल में अचानक से मौसम का मिजाज बिगड़ गया. तेज गरज चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों मे बारीश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं कोलार क्षेत्र के सर्वधर्म कॉलोनी में ब्रिज के पास एक स्कूटी सवार युवक पर बिजली गिरने से मौत हो गई.
पश्चिम विक्षोभ के चलते प्रदेशभर में बारिश का दौरा जारी है. भोपाल में भी शाम 5 बजे से तेज आंधी बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी के आसपास क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जो कि आज रात तक जारी रहेगी. इस दौरान भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर राजगढ़, सागर जिलों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 20 मार्च को फिर तेज बारिश के आसार जाहिर किया है.
वहीं कोलार में एक युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई. युवक स्कूटी पर सवार था. अचानक बिजली गिरने से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. इस दौरान करीब 1 घंटे से ज्यादा लंबा जाम लगा रहा. यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिर जाम को क्लियर कराया.