भोपाल।मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, कई शहरों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल हो गए हैं. पिछले दो दिनों मे ही बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिस कारण भोपाल और इंदौर में भी जोरदार बारिश देखने को मिली, हालांकि मौसम विभाग की माने को दोनों शहरों को अब बारिश से कुछ राहत मिलेगी लेकिन कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
आगामी 24 घंटों के दौरान खरगौन, अलीराजपुर, धार, रतलाम और झाबुआ में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही इन इलाकों में बिजली भी गिर सकती है. इसलिए इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बुरहानपुर, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, रायसेन और विदिशा में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई पुलिया इन जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट
अगले 48 घंटे के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, सागर, इंदौर संभाग में अतिवृष्टि भी हो सकती है
- छह घंटे में 4.8 सेमी बारिश हुई, इससे निचले इलाकों में पानी भरा
- इससे राजधानी भोपाल और इंदौर की सड़कों पर जलभराव के हालात बन गए हैं
- कई जगहों पर नाले भी ओवरफ्लो हो गए और लोगों के घरों में पानी भर गया
- 24 से 25 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम विकसित होगा
- इस सिस्टम से भी ग्वालियर में बारिश के आसार हैं
इन संभागों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं रीवा और शहडोल के कई स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
जानिए भारी बारिश से जुड़ी और जानकारी
- मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से हो रही है भारी बारिश.
- शुक्रवार को राजधानी इंदौर और भोपाल में भी झमाझम बारिश हुई.
- बंगाल की खाड़ी में मानसून काफी सक्रिय है
- बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र
- लगातार बारिश के पीछे कम दबाव का क्षेत्र बनना है जा एमपी में सक्रीय है
- झाबुआ, धार, रतलाम सहित पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट