मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदल सकते हैं मौसम के तेवर, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावनाएं - भोपाल में पारा

मध्य प्रदेश में तपिश बढ़ने के साथ ही चार शहरों में पारा 44 डिग्री के पार हो चुका है. मौसम विभाग ने भोपाल समेत पांच जिलों में आज तेज हवा चलने और बारिश की संभावना जताई है.

rain
बारिश

By

Published : May 1, 2021, 3:07 PM IST

भोपाल।पिछले दो दिनों से राजधानी सहित प्रदेश में गर्मी के तेवर बहुत सख्त बने हुए हैं. तपिश बढ़ने के साथ ही चार शहरों में पारा 44 डिग्री के पार हो चुका है. वहीं प्रदेश के आधा दर्जन शहर गर्म हवाओं की चपेट में है. हालांकि राजधानी में गर्मी से शुक्रवार को हल्की राहत रही. मौसम विभाग ने भोपाल समेत पांच जिलों में आज तेज हवा चलने और बारिश की संभावना जताई है.

यहां पारा पहुंचा 44 डिग्री
प्रदेश के दतिया, नौगांव, खजुराहो, खरगोन और दमोह में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसके अलावा रतलाम, दतिया, खरगोन और नोगांव में गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही है. मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में मई माह में गर्मी और कहर बरपा सकती है.

राजधानी समेत कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज
मई की शुरुआत के साथ ही प्रदेश मौसम के मिजाज में बदलाव की भी संभावना है. तेज हवा के साथ बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के वैज्ञानिक पीके साहा द्वारा जारी किए गए पूर्व अनुमान के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के पांच जिलों में तेज हवा चलने, गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसमें भोपाल संभाग समेत मालवा, निमाड़, महाकौशल, ग्वालियर, चंबल और विंध्य के कुछ जिले शामिल हैं.

ग्वालियर: 2 दिन बाद बदलेगा मौसम, आंधी-बारिश से लुढ़केगा पारा

अप्रैल बीतने के साथ ही गर्मी भी बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा का चक्रवात बना है, इस वजह से मौसम प्रभावित हुआ है. हवा का रुख दक्षिणी रहा. इसी कारण तापमान में इजाफा हुआ है. मई के पहले दिन ही मौसम का मिजाज बदल सकता है. तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details