मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी - भोपाल

प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. वहीं मौसम विभाग ने 48 घंटों में प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश चेतावनी दी है.

MP में बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

By

Published : Jul 4, 2019, 1:00 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं मौसम विभाग ने 48 घंटों में प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश चेतावनी दी है.


प्रदेश में गुरुवार की सुबह से ही बारिश का दौर जारी है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन अभी भी कई हिस्सों में उमस का असर है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

इससे पहले दमोह में 184 मिली मीटर, मंडला में 60 मिली मीटर, नरसिंहपुर में 29 मिली मीटर, सागर में 87.1 मिली मीटर, टीकमगढ़ में 54 मिली मीटर, उमरिया में 56.4 मिली मीटर, बैतूल में 51.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में आगामी 24 घंटों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details