मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल संभाग समेत आसपास कई जगह बारिश, बदलेगा मौसम - बारिश

भोपाल संभाग समेत आसपास के इलाको में आज झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी

Rain in Bhopal
भोपाल में बारिश

By

Published : Feb 16, 2021, 10:10 AM IST

भोपाल।भोपाल संभाग समेत आसपास के इलाको में बसंत पंचमी की सुबह झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना जताई थी. जो सच साबित हुई.

16 से 19 फरवरी के बीच गरजेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार हवाओं ने रुख बदल लिया, पिछले कुछ दिनों से ही आसपास के इलाकों में बादल छाने लगे थे. पूर्वी हवा के दबाव के चलते बंगाल की खाड़ी में नमी बढ़ने की संभावना है. इसी कारण प्रदेश में अगले 4 दिनों तक (16 से 19 फरवरी) गरज-चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी.

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 16 फरवरी से बंगाल की खाड़ी में नमी का सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल के साथ ही जबलपुर, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में देखने को मिलेगा. इसके अलावा मालवा क्षेत्र के इंदौर और उज्जैन संभाग में भी हल्की बारिश होगी. बताया जा रहा है कि 19 फरवरी के बाद ही मौसम में हल्की राहत मिलेगी.

कुछ क्षेत्रों में देर रात हुई बारिश

कुछ क्षेत्रों में 15 फरवरी को भोपाल सहित होशंगाबाद, ग्वालियर भोपाल संभाग सहित जबलपुर संभाग में देर रात से ही बारीश जारी है. सुबहा तक मिले आंकड़े के अनुसार छिंदवाड़ा, भिंड ग्वालियर जिलों में करीब 1.5 मिमी बारीश दर्ज हो चुकी है.


न्यूनतम तापमान में देखने को मिलेगी गिरावट

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के साथ न्यूनतम तापमान में हल्की फुल्की गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में दिन का तापमान कम रहेगा. वहीं रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वेदर सिस्टम के बनने के चलते विशेष रूप से अधिकतम तापमान में प्रभाव रहेगा. बारिश के बाद प्रदेश के तापमान 10 डिग्री के आसपास बने रहेंगे.

मध्यभारत से गुजर रही टर्फ लाइन के चलते बारिश

हवाओं का रुख बदलने के साथ ही मौसम के तेवर बदलें है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और उत्तर पश्चिमी राजस्थान से मध्य प्रदेश की मध्य तक गुजरने वाली टर्फ लाइन बनी हुई है. जिसके चलते मध्य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन आ रहा है और आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग 18 फरवरी तक ऐसे ही मौसम रहने के अनुमान जाहिर कर चुका है. साथ ही इस मौसम के साफ होते ही कोहरा और ठंड में मामूली सी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details