मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'महा' तूफान ने भिगोई राजधानी, 'बुलबुल' रहेगा बेअसर - bulbul tufan

प्रदेश में सक्रीय 'महा' तूफान के चलते राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हुई है. हालांकि, 'महा' तूफान का दबाव कम हो गया है. वहीं 'बुलबुल' चक्रवात और ताकतवर होकर उभर रहा है, जिसके चलते उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है.

राजधानी में हल्की बूंदाबांदी

By

Published : Nov 8, 2019, 12:30 PM IST

भोपाल। राजधानी के मौसम में पिछले तीन दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. एक बार फिर हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि तूफान 'महा' के प्रभाव से राजधानी में हल्की बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्यप्रदेश में 'बुलबुल' चक्रवात का कोई असर नहीं होगा.

राजधानी में हल्की बूंदाबांदी

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'महा' का दबाव कम हो गया है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बना 'बुलबुल' चक्रवात ताकतवर होकर उभर रहा है. जिसके चलते उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है, प्रदेश में बुलबुल का कोई असर नहीं होगा. 'महा' के प्रभाव से हुई हल्की बूंदाबांदी के चलते राजधानी के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी के तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. शहर का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पश्चिमी विक्षोभ अभी उत्तर भारत में सक्रिय है. जिसके चलते जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना है. जिससे पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी हल्की बौछारें पड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details