भोपाल। अरब सागर में उठे चक्रवर्ती तूफान निसर्ग का असर राजधानी के मौसम में देखने को मिला. बुधवार को शहर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला रहा. सुबह से ही बादल बने रहे और हल्की हवाओं ने वातावरण में ठंडक घोल दी थी. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा जो रात में 31 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, शहर के न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से एक डिग्री की कमी दर्ज की गई है. फिलहाल, शहर का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. इसके अलावा रात में शहर में कई जगहों पर जमकर बारिश भी हुई है, जिस वजह से तापमान में गिरावट है.
निसर्ग तूफान का राजधानी मेें दिखा असर, अलसुबह जमकर हुई बारिश - भोपाल में बारिश
महाराष्ट्र-गुजरात में आए निसर्ग तूफान का असर प्रदेश के कई जिलों में भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच राजधानी भोपाल में भी तूफान निसर्ग का असर देखने को मिला, जहां मौसम का मिजाज बदला नजर आया. राजधानी में बुधवार रात जमकर बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले करीब तीन-चार दिनों तक मौसम का यही मिजाज देखने को मिलेगा.
निसर्ग तूफान की वजह से राजधानी में रात भर बारिश का सिलसिला चला. देर रात हल्की बौछारों के साथ शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अलसुबह करीब 4 बजे तेज बारिश में तब्दील हुआ. यह बारिश का सिलसिला सुबह काफी देर तक जारी रहा. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी राजधानी में तेज बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है.
देर रात हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले कई दिनों से राजधानी का तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ था, जिसमें अब भारी गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक अगले करीब तीन-चार दिनों तक मौसम का यही मिजाज देखने को मिलेगा.