भोपाल।अभी मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. नदी- नाले उफान पर आने से कई हाईवे और मार्ग बंद हो गए हैं और कई शहरों-गांवों का संपर्क टूट गया है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी 19 जुलाई तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. बुधवार को 34 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. वहीं 7 संभागों और 2 जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया.
इन जिलों के लिये जारी किया अलर्ट :मध्य प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें नर्मदापुरम् संभाग के साथ छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और खंडवा जिलों में अति भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, भोपाल और उज्जैन संभाग के साथ कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, सागर, दमोह, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, धार और गुना में भारी बारिश की चेतावनी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर और शहडोल संभागों और गुना और ग्वालियर जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया हैं.