भारी बारिश के चलते सरकारी स्कूलों में भरा पानी,प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - बारिश
पिछले कई दिनों से राजधानी में हो रही लगातार बारिश के चलते सरकारी स्कूलों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्कूलों में जलभराव की स्थिति बन गई है. परिस्थितियों को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने एक टीम का गठन किया है.
भारी बारिश के चलते सरकारी स्कूलों में भरा पानी,प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
भोपाल। शहर में हो रही जोरदार बारिश के कारण निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन रही है. वहीं इन क्षेत्रों के शासकीय स्कूलों में भी एक फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.