मुंबई। मध्य रेलवे वांगणी पर एक दिव्यांग महिला अपने एक छोटे लड़के को लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से गुजर रही थी. तभी बच्चा अपनी मां का हाथ छोड़ते हुए प्लेटफॉर्म के नीचे अचानक जा गिरा. जिसके बाद बच्चा ऊपर आने के लिए मां से मदद की गुहार लगाता रहा, इस बीच दिव्यांग मां भी अपने बच्चे को आसपास तलाशती रही, तभी तेज रफ्तार ट्रैन पटरी पर दौड़ते हुए आती दिखी. इस दौरान रेलवे मैन ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना वांगानी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Mumbai: रेलकर्मी ने बचाई बच्चे की जान, रेलवे मंत्री पीयूण गोयल ने की तारीफ - रेलवेमैन मयूर शिल्के
मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर बहादुर रेलवे मैन ने अपनी जान की बाजी लगाकर बच्चे की जान बचा ली. जिसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवेमैन की तारीफ की है.
इस घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा 'आज रेलवेमैन मयूर शिल्के से बात कर साहस और बहादुरी से भरे काम के लिये उनकी प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि पूरे रेल परिवार को उन पर गर्व है.' एक बालक की जान बचाने के लिये स्वयं को खतरे में डालने वाले इस युवा ने कहा कि "मुझे रेलवे से इतना कुछ मिला है, मैं केवल अपनी जिम्मेदारी निभा रहा था."
उनके इस काम की किसी भी पुरस्कार या धनराशि से तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन अपने दायित्व को निभाने, और अपने काम से मानवता को प्रेरित करने के लिये उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. वांगानी रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन की ओर से मयूर शेल्के को सम्मानित किया गया.