भोपाल। राजधानी के तीसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज भी कोरोना महामारी को मात देकर अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. रेलवे कर्मचारी की शनिवार को जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उसे एम्स भोपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कोरोना को हराकर एम्स से डिस्चार्ज हुआ रेलवे कर्मचारी, अस्पताल को लेकर कही ये बात
राजधानी के तीसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज भी कोरोना महामारी को मात देकर अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. रेलवे कर्मचारी की शनिवार को जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उसे एम्स भोपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कोरोना पॉजिटिव
इस दौरान ठीक हुए मरीज ने कहा कि ''एम्स भोपाल में मेरा इलाज बहुत अच्छे से हुआ है. जिसके चलते मैं ठीक हो पाया हूं. यहां पर मरीज को सभी सुविधाएं दी जा रही है. मैं सभी का धन्यवाद करना चाहूंगा''
बता दें कि कोरोना मात देने वाले शख्स रेलवे में गार्ड हैं. ड्यूटी के दौरान उन्हें संक्रमण हुआ था जिसके बाद से उनका इलाज एम्स भोपाल में किया जा रहा था. 27 मार्च से उनका इलाज यहां चल रहा था. लिहाजा शनिवार को 16 दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST