भोपाल। एक फरवरी को संसद मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण ऐसे वक्त बजट पेश करने जा रही है, जब देश की अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल है. हालांकि खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बीच जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत ने रेल यात्रियों से उनकी आशाएं और उम्मीदें जानने की कोशिश की हैं.
रेल यात्रियों को क्या है बजट से उम्मीद? महिला सुरक्षा को लेकर सवाल बरकरार
रेल यात्रियों ने कई मांगें सरकार के सामने रखीं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण महिला सुरक्षा को लेकर की गई. महिला यात्रियों का कहना है कि आज भी सुरक्षा में काफी कमी है, इस ओर अब ज्यादा ध्यान देना होगा. महिलाएं चाहती हैं कि ट्रेन में अलग से महिला वॉशरूम होना चाहिए, साथ ही छोटे शहरों पर ट्रेनों के स्टॉपेज होने चाहिए.
इसके अलावा कई यात्रियों की शिकायत है कि लोकल का टिकट लेकर रिजर्वेशन में यात्री सफर करते हैं, जिससे जिन यात्रियों का रिजर्वेशन रहता है, वह परेशान होते हैं. यात्रियों का यह भी कहना है कि ट्रेन में जनरल डिब्बों की संख्या बढ़ाना चाहिए.