मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Railway Passengers Alert: किसान आंदोलन और मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी नहीं आएगी - छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी नहीं आएगी

पंजाब में किसान आंदोलन का असर मध्यप्रदेश में पड़ा है. किसान आंदोलन के कारण एमपी से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई हैं. इसके साथ ही रेलवे ने कुछ मरम्मत के काम को लेकर भी ट्रेनों को निरस्त किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

Railway Passengers Alert
किसान आंदोलन और मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 5:22 PM IST

भोपाल।पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को देखकर सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. निरस्त होने वाली आधा दर्जन ट्रेन में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है. इसी तरह भोपाल-इटारसी सेक्शन पर पवार खेड़ा से जुझारपुर फ्लाई ओवर के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है, इसके चलते कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है. रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि नवीन सूचना देखकर ही यात्रा का प्लान बनाएं.

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दोनों ओर से कैंसिल :गुरुवार को 18238 और 18237 अमृतसर बिलासपुर और कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त कर दी गई है. यह गाड़ी शुक्रवार को भोपाल नहीं आएगी. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 02198 और 02197 जबलपुर कोयंबटूर जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चलाने की अवधि बढ़ा दी गई है. यह गाड़ी 30 अक्टूबर तक चलती रहेगी. 02198 जबलपुर कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर तक और 02197 कोयंबटूर जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 अक्टूबर तक चलती रहेगी.

रेलवे पूछताछ केंद्र से करें संपर्क :गौरतलब है कि इससे पूर्व जबलपुर कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल को 6 अक्टूबर तक और 02197 कोयंबटूर जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल को 9 अक्टूबर तक चलने की घोषणा की गई थी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वह असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा NTES 139 से गाड़ी की सही जानकारी पता कर ही रेलवे स्टेशन पहुंचें. इसके साथ ही 19343 इंदौर पंचवली एक्सप्रेस 28, 29 एवं 30 सितंबर को और 19344 छिंदवाड़ा इंदौर पंचवली एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को निरस्त रहेंगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये ट्रेनें भी निरस्त :22175 नागपुर जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर को और 22176 जयपुर नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर को निरस्त रहेगी। 22125 नागपुर अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 सितंबर को और 22126 अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को निरस्त रहेंगी. 20917 इंदौर पूरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 26 सितंबर से निरस्त होने के कारण 22918 पुरी इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 28 सितंबर को रेक के अभाव में निरस्त की गई. 01317/ 01318 इटारसी आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी. 12160 जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस 28, 29, 30 सितंबर को और 12159 अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details