भोपाल। आपने अक्सर देखा होगा कि लोग ट्रेन पकड़ने के लिए एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए ट्रैक को पार करते हैं. इस दौरान कई बार यात्रियों के साथ दुर्घटना भी हो जाती है. यात्री इस तरह की गलतियों को ना करें, इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे एक जागरूकता अभियान चला रहा है.
जोकर ने बताई जिंदगी की अहमियत, भूलकर भी रेलवे ट्रैक पर ना रखें कदम - जिंदगी की अहमियत
अक्सर देखा जाता है कि लोग समय बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पैदल ही पार करते हैं, ऐसे में कई बार दुर्घटना भी हो जती है. लोगों को इसी बारे में जागरूक करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से एक जागरूकता अभियान चलाया गया.
![जोकर ने बताई जिंदगी की अहमियत, भूलकर भी रेलवे ट्रैक पर ना रखें कदम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5021155-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
जोकर ने बतायी जिंदगी की अहमियत
जोकर ने बताई जिंदगी की अहमियत
भोपाल मंडल के कल्चरल सेक्रेट्री ने बताया कि लोग जल्दबाजी में अपनी जान को जोखिम में डालकर, कई बार रेलवे ट्रैक को पार करते हैं. ऐसे में लोगों को ट्रैक पार करने पर होने वाली दुर्घटना के बारे में बताना ही हमारा मकसद है.
जागरूकता अभियान के तहत यात्री स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज और सब-वे का उपयोग करें. इस जागरुकता अभियान को लेकर यात्रियों का कहना है कि ये बहुत अच्छी पहल है.
Last Updated : Nov 10, 2019, 7:01 PM IST