भोपाल। भोपाल रेल मंडल में "मिशन रेल कर्मयोगी" प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शनिवार से किया गया. इस शिविर में रेलकर्मियों को रेल यात्रियों और उपभोक्ताओं के साथ सौजन्य व्यवहार करने के साथ ही उनकी समस्याओं को ईमानदारी एवं धैर्य से सुलझाने की ट्रेनिंग दी गई. इसके साथ ही रेल कर्मचारियों के व्यवहार में सरलता लाने की बातें सिखाई गईं. रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
ट्रेनिंग ले चुके कर्मियों ने सिखाया साथियों को :भोपाल के रेल मंल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि इस शिविर में हाल ही में भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान ( IRITM) लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे मंडल के 10 रेलकर्मी ट्रेनिंग दे रहे हैं. इसमें बताया जा रहा है कि अपने रेल यात्रियो और उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करें. उन्होंने बताया कि रेलवे में सभी तरह के यात्री सफर करते हैं. हाई क्लास से सामान्य जन तक सभी लोग ट्रेन में सफर करते हैं. उनको बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मिशन कर्मयोगी के तहत प्रशिक्षण दिया गया है.