Railway Reservation: त्योहारों के समय कन्फर्म सीट पाना बहुत मश्किल होता है. तत्काल में भी इतनी आसानी से टिकट बुकिंग नहीं होती. ऐसे में कई यात्री परेशान होते रहते हैं लेकिन रेलवे की करंट बुकिंग सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. रविवार के दिन छठ पूजा का त्योहार है और बिहार, झारखंड समेत उत्तर प्रदेश में यह त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. रेलवे में लगभग हर ट्रेन में बुकिंग की लंबी वेटिंग चल रही है. तत्काल कोटे में बुकिंग इतनी तेज़ी से होती है कि ज़्यादातर लोग लॉगिन भी नहीं कर पाते तब तक सीट फ़ुल हो चुकी होती है. ऐसे में ट्रेन में कन्फर्म टिकट पाने के लिए यात्री करंट बुकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
ट्रेन छूटने के 10 मिनट पहले तक बुकिंग :सामान्य बुकिंग के साथ-साथ रेलवे ऑनलाइन बुकिंग में अन्य कोटों में भी आरक्षण की सुविधा देती है जैसे सीनियर सिटीज़न, लेडीज कोटा, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा अगर इनमें भी बुकिंग ना मिल सके तो यात्री करंट बुकिंग के ज़रिए भी टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे द्वारा यह सुविधा ट्रेन छूटने के 10 मिनट पहले तक IRCTC के जरिये ऑनलाइन बुकिंग पर दी जाती है साथ ही आप रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर भी जाकर कन्फर्म टिकट ले सकते हैं.