भोपाल।रेलवे ने चार ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. जबलपुर-अजमेर-जबलपुर और सूरत-छपरा-सूरत के बीच चलने वाली ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. ये ट्रेनें मध्यप्रदेश के कई शहरों से होकर गुजरती हैं. जबलपुर-अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी संख्या 02281 11 दिसंबर से जबलपुर स्टेशन से रात 9 बजे चलेगी, जो अगले दिन 2.30 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02282 अजमेर स्टेशन से 3.30 लेगी जो अगले दिन 8.45 पर जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. यह गाड़ी भोपाल मंडल के मुंगावली, अशोकनगर, गुना और रुठियाई स्टेशन पर रुकेगी.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! चार और ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव - यात्रीगण कृपया ध्यान दें
रेलवे ने जबलपुर-अजमेर-जबलपुर और सूरत-छपरा-सूरत ट्रेन के समय में बदलाव किया है. जानें रेलवे ने समयों में क्या बदलाव किए हैं.
सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्टेशन
गाड़ी संख्या 09045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल जो सप्ताह में पांच दिन चलती है. यह ट्रेन सूरत स्टेशन रात 10:10 पर चलेगी, जो खंडवा स्टेशन 5.50 बजे हरदा 7.04 बजे, 8:15 पर इटारसी, जबलपुर 12.20 बजे, अगले दिन 6:35 पर छपरा स्टेशन पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09041 छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल छपरा स्टेशन से सुबह 9:00 बजे चलेगी जो अगले दिन खंडवा 7.49 बजे, हरदा 5.52 बजे, 4:50 पर इटारसी, जबलपुर 1.05 बजे और 4:10 पर सूरत स्टेशन पहुंचेगी.