जबलपुर। रेलवे प्रशासन ने उस बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया है, जिसने जबलपुर रेलवे स्टेशन और मद्रास के गुंतकल स्टेशन पर खाने में छिपकली निकलने को लेकर हंगामा किया था. रेलवे ने जब बुजुर्ग से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपने आप को मानसिक रोगी बताया है. बुजुर्ग ने बताया कि वह अपने पास एक तरह की मछली रखता है और इसी तरह अलग-अलग स्टेशनों पर रेलवे के खाने में डालकर हंगामा करता है.
बता दें कि 14 जुलाई को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ने समोसे में छिपकली निकलने को लेकर हंगामा मचाया था. छिपकली दिखने के बाद बुजुर्ग ने तबियत बिगड़ने का नाटक भी किया. जब बुजुर्ग की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो रेलवे प्रशासन ने डॉक्टर को बुलवाया और उसका इलाज करने की कोशिश की, लेकिन इसके पहले कि इलाज शुरू हो पाता, बुजुर्ग ने भोपाल जाने की इच्छा जताई. जिसके बाद रेलवे ने अपनी ओर से एसी फर्स्ट क्लास का टिकट करवाया और बुजुर्ग को जबलपुर से रवाना किया.