भोपाल। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं सीईओ सुनीत शर्मा ने मंगलवार को भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने पुनर्विकास के लिए किये गए निर्माण एवं विकास कार्यों तथा स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया. इससे पूर्व सोमवार देर रात तक सुनीत शर्मा ने हबीबगंज स्टेशन (Habibganj Railway Station) का गहन निरीक्षण किया था. हबीबगंज के उद्घाटन के पूर्व अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता, मण्डल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय, मुख्यालय जबलपुर से आये प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
सुविधाओं का किया मुआयना
बता दें कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इससे पूर्व सुनीत शर्मा ने आज का निरीक्षण दूसरे प्रवेश द्वार दुग्ध संघ की ओर से किया. निरीक्षण के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया, कॉन्कोर्स एरिया की साफ सफाई देखी. यहां उन्होंने स्टेशन बिल्डिंग में उपयोग की गई सामग्री के सम्बंध में भी जानकारी हासिल की. एयर कॉन्कोर्स एरिया में पहुंचकर महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालयों में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का मुआयना किया. इसके साथ ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.