मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

65वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

भोपाल मंडल की शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को सबसे बेहतर अनुरक्षित ट्रेन के खिताब से नवाजा गया है.

railway awards
रेलवे अवार्ड

By

Published : Jan 12, 2021, 10:18 AM IST

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मुख्यालय पर 65वां रेल सप्ताह समारोह-2020 का आयोजन 9 जनवरी को किया गया था. इसमें भोपाल रेल मंडल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 5 दक्षता शील्ड से नवाजा गया है, जिसमें पांच अधिकारियों और 14 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ-साथ 48 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

शान-ए-भोपाल को अनुरक्षित ट्रेन से नवाजा गया

भोपाल मंडल की शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को सबसे बेहतर अनुरक्षित ट्रेन के खिताब से नवाजा गया है. भोपाल रेल मंडल की उपलब्धि पर मंडल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि रेल मंडल के सभी अधिकारी कर्मचारियों की मेहनत ही है जो इतने पुरस्कार से नवाजा गया है.

मेहनत से अपने कार्यों को कुशलता से करें

वहीं अब हमें पुरस्कार की अपेक्षा की बजाय मेहनत और अपने कार्यों को पूरी कुशलता से करते रहना होगा. उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार 2019-20 के दौरान मंडल के सभी विभागों ने समन्वय बनाकर अपने अपने कार्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन पर मिले हैं. कोरोना वायरस के कारण पहले यह सम्मान समारोह नहीं हो पाया था परिस्थितियां सामान होने के बाद अब यह किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details