भोपाल।तूफान और बारिश की वजह से भोपाल- जबलपुर रूट करीब 6 घंटे तक प्रभावित रहा. तेज आंधी की वजह से पेड़ गिरे और इससे ओएचई तार क्षतिग्रस्त हो गई. गुरुवार देर शाम इटारसी-गुर्रा और बागरातवा स्टेशन के बीच ऐसा हुआ. जिसके बाद जबलपुर से भोपाल आने वाली ट्रेन को पिपरिया के नजदीक रोका गया. जबलपुर जाने वाली ट्रेन को डाइवर्ट कर बीना होते हुए जबलपुर पहुंचाया गया.
रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़
जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के जबलपुर मंडल में गुर्रा-बागरातवा स्टेशन के बीच आंधी चलने से कई पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गए. इससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. अप-डाउन दोनों ही ट्रैक पर रेल यातायात बंद हो गया. इसमें ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, हावड़ा, काशी, राप्ती सागर एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनों के पहिए थम गए. इन ट्रेनों को गुर्रा, बागरातवा, सोनतलाई, सोहागपुर, इटारसी सहित अन्य स्टेशनों पर खड़ा कर इंतजार करना पड़ा. इटारसी और पिपरिया रेलवे स्टेशन से टावर वैन सुधार कार्य के लिए भेजी गई. वहीं गुर्रा और बागरातवा के बीच ओएचई तार पर कई पेड़ गिरने के साथ खंभे तिरछे होने की सूचना थी.
बड़ी मशक्कत के बाद रात 2 बजे ट्रैक हुआ क्लियर