मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच के छापे के बाद स्पा के मालिक ने किसे की घूस की पेशकश? - DSP के बीच लेनदेन का ऑडियो वायरल

भोपाल क्राइम ब्रांच DSP दिनेश सिंह चौहान का ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में वे स्पा सेंटर मालिक से पैसों की लेनदेन को लेकर बात कर रहे हैं.

spa center
स्पा सेंटर

By

Published : Jan 14, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 9:08 PM IST

क्राइम ब्रांच के छापे के बाद स्पा के मालिक ने किसे की घूस की पेशकश?

भोपाल। राजधानी से लगातार सेक्स रैकट के मामले सामने आते रहते हैं. कुछ सप्ताह पहले भोपाल में एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकट का पर्दाफाश हुआ था. इसके बाद अब स्पा सेंटर संचालक का ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में संचालक पैसों की लेन-देन को लेकर बात कर रहा है. कहा जा रहा है कि संचालक जिस शख्स से बात कर रहा है वो भोपाल क्राइम ब्रांच DSP दिनेश सिंह चौहान हैं. DSP का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

DSP का ऑडियो वायरल

PHQ और सरकार को लिखा पत्र

क्राइम ब्रांच ASP दिनेश धाकड़ ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि क्राइम ब्रांच DSP दिनेश सिंह चौहान का है. उस ऑडियो को सुना गया है. इस मामले में पुलिस मुख्यालय(PHQ) और सरकार को पत्र लिखा गया है कि DSP के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए. ऑडियो पुष्टि की जांच अभी की जा रही है.

पढ़ें-सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवक-युवतियों सहित 12 गिफ्तार

2 दिसंबर को हुई थी कार्रवाई

2 दिसंबर 2020 को कोलार इलाके के लंदन स्पा सेंटर में कार्रवाई की गई थी. जहां स्पा की आड़ में देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने मामले में तीन महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उन्हीं में से एक आरोपी से DSP दिनेश सिंह चौहान का बातचीत करने का ऑडियो वायरल हुआ है.

पढ़ें पूरी खबर-मसाज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया पर्दाफाश

राज्य पदाधिकारियों को नहीं है कार्रवाई करने का पावर

क्राइम ब्रांच ASP दिनेश धाकड़ ने बताया कि हमें DSP लेवल के अधिकारियों की जांच करने की पावर नहीं है. न ही हम इस मामले में जांच कर सकते हैं. सोशल मीडिया में जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसे हमने PHQ(Police Headquarters) पहुंचा दिया है. वहीं से आला अधिकारी मामले में कार्रवाई करेंगे.

जानाकारी के मुताबिक लंदन स्पा सेंटर में अब भी देह व्यापार का कारोबार चल रहा है. क्राइम ब्रांच में भरपूर पैसे जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details