मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांख्यिकी विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर के निवास पर लोकायुक्त का छापा, 35 लाख से ज्यादा कैश बरामद - bhopal news

रीवा के प्लानिंग संख्यिकी विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ राजेंद्र कुमार झारिया को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उनके भोपाल स्थित घर पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है.

raid at Planning statistics department joint director's house
ज्वाइंट डायरेक्टर के निवास पर लोकायुक्त का छापा

By

Published : Feb 4, 2020, 7:46 AM IST

भोपाल। रीवा जिले के प्लानिंग संख्यिकी विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ राजेंद्र कुमार झारिया के भोपाल स्थित निवास पर देर रात लोकायुक्त की टीम ने छापेमार कार्रवाई की.

ज्वाइंट डायरेक्टर के निवास पर लोकायुक्त का छापा
राजेंद्र झारिया रीवा में पदस्थ हैं और उन्हें रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है. लोकायुक्त को सूचना मिली थी कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है, जिसके बाद कोलार स्थित कस्टम कॉलोनी में बने उनके निवास पर छापेमार कार्रवाई की गई है. लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 35 लाख से ज्यादा की रकम बरामद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट से जुड़ी हुई चीजों की खरीद के संबंध में राजेंद्र कुमार झारिया ने 3 प्रतिशत कमीशन मांगा था, जिसके तहत डेढ़ लाख रुपए की रकम रिश्वत के तौर पर मांगी गई थी. झारिया को रिश्वत के डेढ़ लाख रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद भोपाल में यह कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details