मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में सिंथेटिक दूध मिलने के बाद हरकत में आया खाद्य विभाग, कई दुकानों पर की छापामार कार्रवाई - food item

मिलावटी खाद्य सामग्री पकड़ने के लिए खाद्य विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो प्रदेशभर के अलग-अलग जगह से खाद्य सामग्री की सैंपल कलेक्ट कर उसकी जांच कर रहे हैं.

सिंथेटिक दूध मिलने के बाद हरकत में आया खाद्य विभाग

By

Published : Jul 24, 2019, 12:38 AM IST

भोपाल। खाद विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मिलावटी खाद्य सामग्री पकड़ने के टीम का गठन कर दिया गया है. ये टीम प्रदेश के तमाम जिलों में खाद्य सामग्री की सैंपल कलेक्ट कर रही है और उसे जांच के लिए भेज रही है. सोमवार को जबलपुर में तीन दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए. तो वहीं इंदौर में 2 सौ किलो मावा नष्ट किया गया.

सिंथेटिक दूध मिलने के बाद हरकत में आया खाद्य विभाग


खाद विभाग ने आम लोगों के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है, जहां कोई भी शिकायत दर्ज कर सकता है. इसके साथ- साथ विभाग जल्द टोल फ्री नंबर जारी करेगा, जिसके जरिए कोई भी शिकायत दर्ज करा सकेगा. खाद्य विभाग दूसरे राज्यों से आने वाले खाद्य सामग्री पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. ज्वाइंट कंट्रोलर डीएस नागेंद्र ने बताया कि फूड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज जा रहे हैं, जहां से 14 दिन में रिपोर्ट आएगी. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


गौरतलब है कि मुरैना बड़ी मात्रा में सिंथेटिक दूध मिलने के बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सरकार ने मिलावट खोरों के खिलाफ़ रासुका के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए है. वहीं सीएम कमलनाथ ने भी कड़े शब्दों में कहा है, कि ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details