भोपाल। राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश विरोधी नारे वाले वीडियो के विवाद ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. इस वीडियो को लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज कराई गई है. रायपुर कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उस विडियो से छेड़छाड़ करने का आरोप है. जिस वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग देश विरोधी नारे यात्रा के दौरान लगा रहे हैं. (rahul gandhi bharat Jodo Yatra) (FIR against bjp media in charge lokendra parashar)
भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ एफआईआर इन धाराओं में मामला हुआ दर्जः कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने शिकायत में लिखा कि BJP मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने रिट्वीट किया था छेड़छाड़ वाला वीडियो. वीडियो में छेड़छाड़ कर जोड़ा गया है. मीडिया प्रभारी पर मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की पदयात्रा के वीडियो से छेड़छाड़ किए जाने के आरोप हैं. जिसमें उकसाने, षड्यंत्र करने, दंगा भड़काने के प्रयास से जुड़ी धाराएं लगाई गई हैं. पाराशर के खिलाफ IPC की धारा 153(क), 504, 505(1), 505(2), 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ एफआईआर भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ एफआईआर Bharat Jodo Yatra शिवराज ने दिए देश विरोधी नारे के खिलाफ जांच के आदेश, बोले-बहुत कम है राहुल की मानसिक आयु
कांग्रेस ने प्रार्थना पत्र में क्या लिखाः लाइव कवरेज यात्रा स्ट्रीम आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है जिस पर किसी अन्य व्यक्ति ने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया. जैसा लोकेंद्र पाराशर ने लगाया है. उक्त हैंडलिंग के साथ में वीडियो को पोस्ट किया गया तथा अपने द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो तथा दावों के समर्थन में किसी प्रकार का कोई सुबूत उपलब्ध नहीं कराया गया और बाद में हटा दिया गया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलायी जा रही भारत जोड़ो यात्रा वास्तव में देश भर के पत्रकारों के राष्ट्रीय व क्षेत्रीय समाचार चैनलों पर प्रसारित की जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा का 24x7 लाइव कवरेज यात्रा स्ट्रीम आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है. जिस पर किसी अन्य व्यक्ति ने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया है. लोकेंद्र के द्वारा झूठा एवं भ्रामक पोस्ट कर भारत जोड़ो यात्रा में सामाजिक तनाव को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया. वीडियो दर्शकों के मन में यात्रा के सम्बन्ध में देश के विरुद्ध खतरनाक रूप से गलत धारणा उत्पन्न कर देश की आम जनता के मन में भय एवं देश की शांति भंग करने, गुमराह करने, गलत सूचना फैलाने व समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने, आमजन को उकसाने और भड़काने के आपराधिक षडयंत्र के इरादे से पोस्ट किया गया है.