भोपाल।सड़क से सोशल मीडिया तक राहुल गांधी ट्रेंड कर रहे हैं. संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें आम लोगों का समर्थन मिल रहा है. ट्विटर पर राहुल गांधी के समर्थन में 496K से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस ने आज के दिन को 'ब्लैक डे फॉर डेमोक्रेसी' बताने का जो अभियान छेड़ा है उसके सपोर्ट में 26 हजार से ज्यादा ट्वीट हुए हैं. खुद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, 'मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं.'
ये है मामला:राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं. सूरत कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय से राहुल गांधी के खिलाफ एक अधिसूचना जारी की गई है. इस अधिसूचना के मुताबिक राहुल गांधी को मानहानि केस में सजा सुनाए जाने के दिन से बतौर संसद सदस्य अयोग्य करार किया गया है.