भोपाल।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया. सोमवार को भोपाल पहुंचे अनुराग ठाकुर (rahul gandhi china india controversy) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि "राहुल गांधी शायद अभी भी 1962 के दौर में जी रहे हैं. मैं राहुल से कहना चाहता हूं कि आपको भारतीय सेना को बार-बार अपमानित करने में लिप्त नहीं होना चाहिए. क्या कांग्रेस ने भारतीय सेना का बार-बार अपमान करके भारतीय सेना का मनोबल गिराने का फैसला किया है या राहुल गांधी को भारतीय सेना पर कोई भरोसा नहीं है?
राहुल गांधी की टिप्पणी:राहुल गांधी (rahul gandhi living in 1962 era) ने रविवार को YouTube चैनल पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि 'चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं, कोई भी युद्ध होगा. कोई भी युद्ध होगा, एक से नहीं होगा, दोनों से होगा. गांधी ने पांच मिनट के वीडियो में कहा था कि अगर ऐसा होता है तो देश को बहुत बड़ा नुकसान होगा. रविवार को पूर्व सैनिकों के साथ अपनी बातचीत के दौरान गांधी ने कहा था कि गलवान और डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़पें आपस में जुड़ी हुई हैं और पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत पर हमला करने की उस देश की रणनीति का हिस्सा हैं. भारत इस वक्त बेहद कमजोर स्थिति में है. राहुल के इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है.