मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- उन्हें सिर्फ अपने क्षेत्र की चिंता - राहुल गांधी को सिर्फ वायनाड की चिंता

मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता का कहना है कि मंदसौर क्षेत्र के कई लोग वायनाड में फंसे हुए हैं, जिनके वापसी के लिए हम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी को सिर्फ वायनाड में उनके लोगों की ही चिंता है.

ahul-gandhi-is-only-worried-about-wayanad-said-bjp-mp-sudhir-gupta
बीजेपी सांसद

By

Published : May 23, 2020, 9:40 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को सिर्फ अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की जनता की याद आ रही है. मध्यप्रदेश के मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता का कहना है कि मंदसौर क्षेत्र के कई लोग वायनाड में फंसे हुए हैं, जिनके वापसी के लिए हम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी को सिर्फ वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चिंता है.

राहुल गांधी पर निशाना

बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता का आरोप है कि आखिर राहुल गांधी को सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चिंता है और कांग्रेस की बसों में भरकर सिर्फ अपने समर्थकों को वायनाड से निकाल रहे हैं, जबकि इस दौरान अन्य राज्यों के लोग भी वायनाड में फंसे हैं. लेकिन राहुल गांधी को सिर्फ अपने लोगों की चिंता है. सांसद गुप्ता का कहना है कि हमने पत्र लिखकर भी स्थानीय सरकार से मांग की है कि वे मध्यप्रदेश के लोगों को वापस भेजने का प्रबंध करें.

आपको बता दें वायनाड में लॉकडाउन में फंसे लोगों को कांग्रेस अपनी बसों में भरकर उनके घर तक पहुंचा रही है. ऐसे में बीजेपी का यही आरोप है कि आखिर राहुल गांधी को पूरे देश की चिंता नहीं बल्कि सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड की चिंता सता रही है. जबकि बीजेपी सरकार सभी राज्यों के मजदूरों को उनके घर तक पहुंचा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details