भोपाल। डॉक्टर राहत इंदौरी को उर्दू साहित्य के क्षेत्र में प्रखर ओजस्वी और प्रभावी रचनाओं में सराहनीय योगदान के लिए राज्य शिखर सम्मान उर्दू साहित्य वर्ष 2017 से सादर अलंकृत किया गया. इस अवसर पर साहित्यकारों और कलाकारों की ओर से अपने उद्बोधन में डॉक्टर राहत इंदौरी ने शिखर सम्मान समारोह में समा बांधा.
शिखर सम्मान समारोह में राहत इंदौरी ने अपनी शायरी से बांधा समा
जाने माने शायर डॉक्टर राहत इंदौरी को उर्दू साहित्य के क्षेत्र में प्रखर ओजस्वी और प्रभावी रचनाओं के लिए सम्मानित किया गया. वहीं राहत इंदौरी ने शिखर सम्मान समारोह का अपनी शायरी से समा बांधा.
राहत इंदौरी को उर्दू साहित्य के क्षेत्र में रचनाओं के लिए किया गया सम्मानित
अपने अलग मिजाज और निराले ढंग की शायरी के लिए पहचाने जाने वाले शायर राहत इंदौरी सही मायनों में जनता के शायर है. उनकी शायरी बेहद दिल- दिलकश और पानीदार होती है. डॉक्टर राहत इंदौरी की लिखी शायरी उनके सुनने वालों को याद रहता है. यही उनकी लोकप्रियता का सबसे अहम पहलू है.
राज्य शिखर सम्मान के अवसर पर साहित्यकारों और कलाकारों की ओर से अपने उद्बोधन में डॉक्टर राहत इंदौरी ने समा बांधा, उन्होंने शुरुआत अपने एक शेर से की.