भोपाल।ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भोपाल पुलिस के रेडियो विभाग के जवानों ने गाना गाया और उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनके जज़्बे को सलाम किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वॉरियर्स पुलिस वालों की तारीफ की है.
पुलिसकर्मियों के लिये रेडियो विभाग के जवानों ने गाया गाना, सीएम ने की तारीफ - Bhopal news
भोपाल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिये रेडियो विभाग के जवानों ने गाना गाया. उनकी हौसला अफजाई भी की.
![पुलिसकर्मियों के लिये रेडियो विभाग के जवानों ने गाया गाना, सीएम ने की तारीफ Radio Department personnel sang for policemen on duty in Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6693223-664-6693223-1586236983029.jpg)
सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि कर्तव्य निभाना तो कोई हमारे प्रदेश की पुलिस से सीखे. COVID-19 को परास्त करने के लिए ऐसे अभिनव प्रयास से निसंदेह अभूतपूर्व परिणाम मिलेंगे और मिल रहे हैं. आपके जज्बे को सलाम.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिये प्रदेश की जनता को भी संदेश दिया है. उन्होंने लिखा है कि मेरे प्यारे मध्यप्रदेश...तुम चैन से सो जाओ, मैं जाग रहा हूं. देश का हर एक सैनिक जाग रहा है.आप के लिए, आप के अपनों के लिए.
Last Updated : Apr 7, 2020, 1:00 PM IST