भोपाल। मध्यप्रदेश में उप चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है. आए दिन प्रदेश के 2 प्रमुख राजनैतिक दलों के नेता-मंत्री एक-दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी कड़ी में आज भी भाजपा के कद्दावर नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें अक्षम बताया है.
कमलनाथ के नेतृत्व पर सवाल
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद कहा कि 'यदि कांग्रेस का एक और विधायक जाता है, तो कमलनाथ 30 मार खां हो जाएंगे. राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद से यह बात साफ है, कि कांग्रेस विपक्ष का नेता चुनने के लिए चुनाव लड़ रही है. सरकार बनाने की बात तो अब खत्म हो गई है. कांग्रेस में इस समय भगदड़ की स्थिति बनी हुई है.'
गृहमंत्री ने कहा कि 'इसके बाद कमलनाथ के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं. राहुल लोधी का जाना कमलनाथ का अक्षम नेतृत्व दर्शाता है. इस कांग्रेस में कोई रहने वाला नहीं है, ऐसे में कमलनाथ कहते हैं, कि जो कांग्रेस पार्टी से जाता है वो बिकाऊ है. जो आपके पास रहेगा उसे टिकाऊ कहते हैं, ऐसा कहकर वो अपनी अकर्मण्यता और अक्षमता को छुपाते हैं.'