मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में विधान परिषद को लेकर 'दंगल', पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

विधानसभा परिषद बनाए जाने को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कांग्रेस अपना वादा पूरा कर रही है. वहीं पूर्व मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि राजनीतिक रूप से इतना बड़ा फैसला बिना विपक्ष की सलाह के लेना सरकार का गैरजिम्मेदाराना रुख है.

विधान परिषद को लेकर 'दंगल'

By

Published : Oct 29, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 3:18 PM IST

भोपाल। विधानसभा परिषद बनाए जाने की कवायद अब तेज हो गई है. इसे लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने वचन पत्र में जो वादा किया था, उसे सरकार पूरा कर रही है.

विधान परिषद को लेकर 'दंगल'
सरकार के इस कदम पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की सरकार हठधर्मिता के साथ चल रही है. अल्पसंख्यक वाली सरकार अभी अपने असंतोष को छिपाने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राजनैतिक रूप से इतना बड़ा फैसला बिना विपक्ष की सलाह के लेना निश्चित रूप से सरकार का गैर जिम्मेदाराना रुख है.पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार एक तरफ वित्तीय संकट की बात कहती है, तो वहीं दूसरी ओर अपने ऐशो-आराम और राजनीतिक असंतुष्टों को संतुष्ट करने के लिए विधान परिषद का गठन करने जा रही है. उनका कहना है कि अभी परिषद का गठन करना उचित नहीं है. लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हो, इसके हम पक्षधर हैं, लेकिन वो विपक्ष जो 109 की संख्या में है, उससे बिना पूछे इस तरह का फैसला देना गलत है.
Last Updated : Oct 29, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details