ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में गंदगी और अव्यवस्थाएं, ऐसे में कैसे ठीक होंगे मरीज ? - quarantine centers in bhopal lacks basic facilities

राजधानी भोपाल के गांधीनगर क्वॉरेंटाइन सेंटर में गंदगी और अव्यवस्था की आलम हैं. यहां भर्ती मरीजों ने सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीरें शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.

quarantine centers lacks basic facilities
क्वॉरेंटाइन सेंटर में गंदगी
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 11:31 PM IST

भोपाल। राजधानी के गांधीनगर क्वॉरेंटाइन सेंटर में गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों ने वीडियो बनाकर अव्यवस्थाओं की तस्वीर दिखाई है और समस्याएं भी बताई है.

गांधीनगर के ऑल सेंट कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में जहांगीराबाद के 60 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जहांगिराबाद राजधानी भोपल का हॉटस्पॉट इलाका है, जहां पर अब तक 10,000 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में गंदगी

क्वॉरेंटाइन में रखे गए मरीजों का कहना है कि, बाथरूम में साफ-सफाई बिल्कुल भी नहीं है. इसके साथ ही पीने वाले पानी का ही उपयोग बर्तन धोने और शौच के समय में किया जा रहा है. बाथरूम में पानी तक नहीं आ रहा है. कोरोना वायरस के लिए साफ-सफाई ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, ऐसे में लोग गंदगी से परेशान हैं.

उन्होंने बताया कि, खाना भी ठीक से नहीं मिल रहा है. कई बार कॉल करने के बाद खाना आता भी है, तो वो इतना कम होता है, जिससे पेट नहीं भरा जा सकता. लोगों ने यह भी बताया कि, सुबह की चाय भी नहीं मिल रही है और ना ही रात को ओढ़ने के लिए चादर दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details